एकमुश्त समाधान योजना के तहत 73632 रुपए के लाभार्थी को जे ई सतेन्द्र कुमार ने दिया बधाई
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। चौरीचौरा के अमहिया उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता लालसा पासवान ने अपने घरेलू विद्युत बिल से बकाए कुल 174567 रूपए में से 100935 रूपए एक मुस्त जमा करके 73632 रूपए का लाभ पाया है। धीरे धीरे बड़े बकायेदार ओटीएस योजना का लाभ ले रहे है। अमहिया उपकेंद्र के जेई सतेन्द्र गौंड ने लालसा को बधाई देते हुए सभी उपभोक्ता से अपील किया कि सरकार के ओटीएस योजना का लाभ लेकर बकाए बिल से मुक्ति लें लें।