ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की मनाई गई 38वीं पुण्यतिथि,
राकेश सिंह
आज दिनांक 27मई दिन मंगलवार सुबह विकस खण्ड बभनजोत स्थित गौराबुजुर्ग पंचायत भवन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्य तिथि का आयोजन किया गया स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पण किया गया तथा उनके जीवन आदर्शों को स्मरण किया गया,इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह,रेहान रजा शाह,ज्योति वर्मा,राजेश चतुर्बेदी,महफूज खान,संजय यादव,आफताब खान,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे,