एजेंट से कमीशन को लेकर मारपीट,22 हजार 5 सौ छिनैती का आरोप
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/ एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में मंगलवार को श्री राम फाईनेंस कम्पनी के एजेंट अंकित दूबे से गाड़ी के फाईनेंस के नाम पर कमीसन को लेकर इसी क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अखिलेश यादव व कैथवलिया निवासी गोलू से मारपीट हो गया जिसमे फाइनेंस एजेंटन ने गाड़ी फाइनेंस का कमीशन मांगने वाले पर 22 हजार 5 सौ रुपया मारपीट के दौरान छिनैती का आरोप लगाया है पीड़ित फाइनेंस एजेंट ने सोनबरसा पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दे दिया है। सोनबरसा चौकी की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।
इसी क्षेत्र के छपरा मंसूर निवासी अंकित दूबे पुत्र धनन्जय दूबे श्री राम फाईनेंस कम्पनी गोरखपुर मे एजेंट के पद पर कार्यरत है एजेंट ने मंगलवार को सोनबरसा पुलिस चौकी पर तहरीर देकर बताया की सोमवार को मै चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास निवासी रामचन्द्र चौहान पुत्र रुक्खु चौहान का टीवीस ऐक्सल गाड़ी फाइनेंस किया था जो पूर्व मे आइडीएफसी फाइनेंस कम्पनी के एजेंट द्वारा गाड़ी फाईनेंस होना था और उसमे एजेंट से रामचन्द्र के साथ आये हुये इसी क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अखिलेश यादव व कैथवलिया निवासी गोलू से गाड़ी फाईनेंस मे 3 हजार का कमीशन लेना तय था जिसमे रामचन्द्र की सिवील खराब होने पर आइडीएफसी फाईनेंस कम्पनी से गाड़ी फाईनेंस नही हो पाया तो गाड़ी एजेंसी के मैनेजर ने गाड़ी फाईनेंस के लिए हमसे कहाँ मै सोमवार को रामचन्द्र चौहान के नाम गाड़ी फाईनेंस कर दिया और हमसे गाड़ी के फाईनेंस मे किसी से कमीशन की बात नही हुआ था। सोमवार को रामचन्द्र यादव के साथ आये अखिलेश यादव व गोलू ने फोन कर गाड़ी फाईनेंस में हमसे 3 हजार रुपये कमीशन मांगने लगे मैने कहाँ की हमसे किसी से कमीशन का कोई बात नही हुआ है फिर मंगलवार की सुबह 10.30 बजे मै सोनबरसा बाजार मे स्थित कन्हैया मोटर हिरो एजेंसी पर गाड़ी फाईनेंस करने के लिए बैठा था उसी दौरान अखिलेश यादव व गोलू वहाँ गाड़ी बनवाने आये थे और हमसे कमीशन की मांग करते हुये गाली देकर चलें गए और फिर 12.50 बजें हिरो एजेंसी पर आकर कमीशन को लेकर हमे भद्दी भद्दी गालियां देने लगें और दोनो लोग मिलकर हमे मारने पीटने लगें उसी दौरान हिरो एजेंसी के एक कर्मचारी ने आकर बीच बचाव किया और पास में गिरा 2 हजार रुपया उठाकर हमे दे दियें और आरोपी ने मेरा 22 हजार 5 सौ रुपया छिनकर मौके से फरार हो गए।