खबर चलने के बाद टूटी नहर का मरम्मत कार्य शुरू
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
सोनबरसा बाजार, गोरखपुर। नहर टूटने के बाद लगभग 20 एकड़ जमीन जलमग्न होने की खबर चलने और फसल बुआई प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए तत्काल नहर विभाग द्वारा टूटे नहर की मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया है।
दरअसल सरदारनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम विशंभरपुर तिहा में नहर टूटने से भारी नुकसान हुआ था। करीब 20 एकड़ खेतों में पानी भर गया था। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचे। उन्होंने प्रभावित किसानों को नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया था।अधिकारियों ने नहर की मरम्मत और सफाई के निर्देश भी दिए थे और साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई थी। सिचाई विभाग के अभियंता काली प्रसाद ने कहा था कि टूटे हुए नहर की मरम्मत करा दिया जाएगा।
खबर प्रकाशित होने से एक्शन में आए अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।