एबीवीपी आजमगढ़ नगर ईकाई का हुआ गठन
अध्यक्ष पद पर अवधेश हुए मनोनित
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। एबीवीपी अध्यक्ष पद पर अवधेश हुए मनोनित। जनपद के चण्डेश्वर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर्यमगढ गोरखप्रांत नगर व ईकाई की आवश्यक बैठक की गई। जिसमे आगामी होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। साथ ही एबीवीपी विभाग सह संयोजक गौरव प्रताप शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री शिवम गोस्वामी की उपस्थिति में आर्यमगढ़ नगर इकाई का गठन भी किया गया। जिसमे अवधेश चंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष, नगर मंत्री आशीष मौर्य, सह मंत्री अभिनव पांडेय, सह मंत्री शिवम यादव, नगर एसएफडी संयोजक रितिक मौर्य, नगर एसएफएस संयोजक प्रतीक यादव, नगर आंदोलन प्रमुख वेदप्रकाश यादव, नगर आंदोलन सह प्रमुख विवेक यादव, नगर खेल संयोजक मुकेश और नगर एग्रिविजन संयोजक नितेश यादव को बनाया गया।