Go!
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु का फूंका पुतला

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु का फूंका पुतला

राकेश सिंह 

गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों ने देवीपाटन मंडल के प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु संयुक्त निदेशक के आवास के बाहर मंडल के समस्त राजकीय एवं निजी आईटीआई में किए जा रहे भ्रष्टाचार, अवैध वसूली व अनियमितता के विरोध में उनका पुतला जलाया व जमकर नारेबाजी की। नगर मंत्री अमरेश प्रजापति ने कहा कि अभाविप छात्रों के साथ किए गए किसी भी अहित को बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित न की गई और छात्रों से वसूली बंद न हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गोंडा तहसील संयोजक रवि शुक्ला ने कहा कि इनके द्वारा संस्थान के साथ साथ आवास आवंटन में धांधली, पीएम केवीवाई जैसी योजनाओं को बाहरी लोगों को सबलेट कर मोटी रकम कमाने का कार्य कर रहे हैं। विभाग छात्रा प्रमुख रानी तिवारी ने कहा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर, फर्जी नोटिस के सहारे पैसा ऐंठने के गंभीर आरोप हैं। जिसकी जांच मंडलायुक्त के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा कर रहे हैं। आदर्श पांडेय ने कहा कि इन पर जांच को प्रभावित करने के भी आरोप लग चुके हैं। गोंडा जिले के जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, विभाग कार्यालय मंत्री सूरज चतुर्वेदी, जिला कार्यालय मंत्री मनीष सिंह, जिला संयोजक चंद्र भूषण द्विवेदी, तहसील संयोजक कर्नलगंज अजय तिवारी , आशीष मिश्रा, अंतरिक्ष त्रिपाठी,शक्ति कपूर,रामगोविन्द चौबे, अभिनंदन, सहदेव, अद्रिका सिंह, श्वेता तिवारी, प्रिया शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
X7L3

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams