एम्स थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर फरेन नाले के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत फोरलेन बाईपास पर फरेन नाले के पुल के नीचे मंगलवार को दिन में दस बजे के करीब लगभग 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है।ऐसा लग रहा था कि कोई रात में लाकर फेक गया है।
प्राप्त विवरण अनुसार लखनऊ के तरफ जाने वाली लेन में फरेन नाला पूल के नीचे अज्ञात महिला का शव मिला है ।महिला मैरून कलर का चेक मैक्सी पहनी हुई थी ।गले मे मंगलसूत्र,पायल,कान मे जेवर पहने हुई थी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गले पर कसे जाने का निशान है और पास में दुपट्टा का आधा हिस्सा कटा हुआ मिला है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी रमेश कुशवाहा द्वारा मौके पर पहुच कर आवश्यक कार्रवाई की गई । इनकी सूचना पर सीओ कैंट मानुष पारिख,थानाध्यक्ष एम्स मदन मोहन मिश्रा द्वारा मौके पर पहुच आवश्यक छानबीन किया गया तथा शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया गले में फाँसी लगाकर या गला कसने से मौत हुआ है। बाद में लाकर आनन फानन में फेंक दिया जाना लग रहा है।फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस छान बीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल अभी महिला की पहचान नही हो पाई है।