एम्स पुलिस की सक्रियता से मंदबुद्धि महिला पहुंची अपने घर
गोरखपुर। जनपद में पुलिस की दरियादिली का एक मामला सामने आया है जिसके तहत एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही कोठी के पास मंदबुद्धि महिला को एम्स पुलिस ने विहार राज्य के उसके भाई को शुक्रवार को सुपुर्द की।
दरअसल ग्राम खलवा थाना नौतन जिला सिवान बिहार की निवासिनी ज्योति पत्नी सुजीत (22) 5 दिसम्बर से घर से गायब हो गई थी वह घूमते घूमते एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही कोठी के पास पहुंची तो किसी ने एम्स पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस उस मंद बुद्धि महिला को कुसम्ही कोठी निवासिनी शीला देवी पत्नी अमरनाथ निषाद के घर रखवा कर महिला के परिवार वालों की छानबीन करती रही शुक्रवार को महिला के भाई सोनू को बुलाकर पुलिस उस मंद बुद्धि महिला को सुपुर्द की। सोनू ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहता है।