एस डी एम व सीओ के नेतृत्व मे छात्राओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मां श्रृंगारी बालिका महा विद्यालय में आज उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य, व क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह के नेतृत्व मे महाविद्यालय के छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। साथ ही एस डी एम, व सीओ ने बताया कि मतदान आप 25 मई को अवश्य करें। क्योंकि आपके वोट से सरकार बनती बिगड़ती है। आप अपने मत का प्रयोग बिना किसी डर भय से करें। अगर चुनाव में कोई आपको डराने धमकाने का काम करता है। इसके लिए आप बिना किसी डर के आप अपने नजदीकी प्रशासन से संपर्क करें। हर व्यक्ति मतदान देने का अधिकार रखता है। जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। यह आपकी खुद की जिम्मेदारी बनती है कि अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का काम करें। कुछ लोगों का नाम दो जगहों पर पड़ चुका है। वह अपने बी एल ओ से संपर्क करें। इस मौके पर महा विद्यालय की छात्राओं को 25 मई को मतदान करने की अपील की गई है। वही एस डी एम व सीओ ने बताया कि आप को अच्छा नेता चुनने का अधिकार है। आप के वोट देने से ही अच्छी सरकार बनती है।