Go!
एसडीआरएफ, उ0प्र0 द्वारा किये जा रहे कार्यों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों ने की प्रशंसा

एसडीआरएफ, उ0प्र0 द्वारा किये जा रहे कार्यों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों ने की प्रशंसा

लखनऊ ब्यूरो 

लखनऊ/19 अगस्त/उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे सशक्त व प्रभावी आपदा मोचन बल विभिन्न क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय कार्य व संभावित आपदा से निपटने की गतिविधियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य आपदा मोचन बल के सभागार में पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें भारत सरकार द्वारा जनसामान्य के लिए किये गये कल्याणकारी, जनोन्मुखी और विकासपरक कार्यों के प्रचार-प्रसार और आमजन तक सभी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए चर्चा की गयी।

इस बैठक में राज्य आपदा मोचन बल द्वारा किये गये सराहनी कार्यों जैसे- डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाना, बाढ़ राहत एवं बचाव, ध्वस्त ढ़ांचा राहत एवं बचाव, सड़क एवं आग दुर्घटना तथा जागरूकता अभियान को ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव में मेरी माटी, मेरा देश (मिट्टी को नमन, वीरो का वन्दन)’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँच दिवसीय (दिनांक 21 से 25 अगस्त, 2023 तक) मेन्स क्लब, सी.आर.पी.एफ. कैम्प, बिजनौर, लखनऊ में प्रदर्शित किया जायेगा। इस दौरान मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व जय सिंह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसडीआरएफ से उपसेनानायक श्री शुएब इकबाल, सहायक सेनानायक श्री आत्म प्रकाश, श्री मिथिलेश तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद मौजूद रहे और विभाग में किये जा रहे अपने -अपने कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए।

 

| |
Leave a comment
T39X

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams