गोरखपुर -: राशन कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर जनपद के राशन कोटेदारों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आयुक्त गोरखपुर, व जिलाधिकारी गोरखपुर, के अलावा जिला पूर्ति अधिकारी गोरखपुर को सौंपा, ज्ञापन में कोटेदारों ने कहा कि पांच महीने से कमीशन नहीं प्राप्त हो रहा है जिसके कारण कोटेदार और उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिती उत्पन्न हो गई है बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है माता-पिता की दवा नहीं हो पा रही है अन्य दैनिक जरुरत कार्यो की पूर्ति कमीशन ना मिलने के कारण नहीं हो पा रही है। राशन डीलरों ने यह भी बताया कि जो अल्प कमीशन सरकार द्वारा दिया जा रहा है वह भी समय पर नहीं प्राप्त हो रहा है ,राशन डीलरों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से समस्याओं पर विचार करते हुए तत्काल कमीशन भुगतान करवाने की मांग की है,वही कोटेदारों ने उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को अपनी अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया जैसे वर्तमान में फोन से फीडबैक लिया जा रहा है जिससे कोटेदारों की विरोधियों के पास फोन जाने पर उल्टा सीधा जवाब दिया जा रहा है वह ऐसा व्यक्ति फोन उठाता है जो राशन लेने गया ही नहीं था जिससे उसको पूर्ण जानकारी नहीं रहती है वह भी ठीक जवाब नहीं दे पता है जिसके आधार पर अनायास जांच होती है जिससे शोषण बढ़ता है सरकार किसी भी एक विभाग से जांच कराये कई विभाग से जांच कराने पर शोषण बढ़ता है उत्तर प्रदेश के कोटेदारों का लाभांश खाद्यान्न पर 90 रुपए कुंतल व चीनी पर ₹70 कुंतल ही मिलता है जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा ₹200 कुंतल गोवा में ₹200 कुंतल दिल्ली में ₹200 कुंतल गुजरात में ₹20000 मिनिमम गास्टी दिया जा रहा है उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भांति दिया जाए
शासनादेशानुसार डोर स्टेप डिलीवरी गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न कोटे के दुकान पर पहुंचा कर दिया जाए
पूर्व का सभी बकाया भुगतान किया जाए
कोटेदारों द्वारा वितरण ऑनलाइन किया जा रहा है जबकि सत्यापन अधिकारी वितरण अधिकारी व वितरण अधिकारी व वितरण प्रमाण पत्र व स्टॉक रजिस्टर बंद किया जाए राज्य सरकार द्वारा पेपर लेस का आदेश दिया जाए
स्वयं सहायता समूह के दुकान संचालक के सभी जिम्मेदारी होती है संचालक द्वारा भाड़ा बिजली बिल मजदूरी भी दी जाती है कमीशन का पैसा संचालक के खाते में दिया जाए
एम0डी0एम और आई0सी0डी0एस के खाद्यान्न पर भी एन0एफ0एस0ए खाद्यान्न की भांति कमीशन प्रदान करें इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए निस्तारण करने की मांग भी की प्रदर्शन के दौरान उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कोटेदार संघ के राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष भागवत मिश्रा, जिला महासचिव संतोष कुमार गुप्त, महानगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू, विष्णु कुमार, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, हरिवंश, राजा राम चौहान, विकास गुप्ता मीडिया प्रभारी, धर्मेंद्र, जय नाथ, रामरेखा, उपेंद्र यादव, हीरामन तमाम सैकड़ो की संख्या में कोटेदार लोग उपस्थित रहे