विधायक विपिन सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हो रहे कार्य का किया गया लोकार्पण
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। विकास खण्ड खोराबार अंतर्गत ग्रामसभा लालपुर टीकर में 15 वित्त योजना अंतर्गत वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज हेतु नवनिर्मित सरोवर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह द्वारा अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया ।
विपिन सिंह द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस क्रम में ही ग्राम सभा में जल संरक्षण की दृष्टिगत निर्माण कराया जा रहा है। यह नवनिर्मित पोखरा इस गांव के लोगों के लिए एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में एवं हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने का कार्य करेगा।
उन्होंने सभी ग्राम वासियों से पोखरे को स्वच्छ और सुंदर रखने के साथ साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने का भी आह्वान किया।
मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल, खंड विकास अधिकारी आसिफ अखलाक, प्रधान प्रतिनिधि रवि सिंह, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, दिनेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।