भाजपा विधायक की भी नहीं सुन रहा है यह सरकारी विभाग, मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। चौरीचौरा भाजपा विधायक ई. सरवन निषाद ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ब्रह्मपुर ब्लॉक के रामपुरा गांव में कक्षा पांचवीं के छात्र की बिजली करंट से मौत हो गई. विधायक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और तहसील प्रशासन से तत्काल सहायता दिलाने की बात कही. प्रशासन ने 48 घंटे में चार लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि पहले भी सोनबरसा में तीनलोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, विधायक ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे।
मौके पर एसडीएम, सीओ, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित कई लोग मौजूद रहे.