विद्युत उपकेंद्र मोतीराम अड्डा में लगाया गया मेगा कैंप
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं के समस्या के निवारण के तहत एवं राजस्व की वसूली को ध्यान में रखते हुए निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज विद्युत उपकेंद्र मोतीराम अड्डा में मेगा कैंप लगाया गया।
सवेरे से प्रारंभ हुए इस मेगा कैंप में ऑनलाइन 152 शिकायत दर्ज हुई जिसमें मौके पर 45 का निस्तारण किया गया। खबर लिखे जाने तक 530432 रुपए राजस्व प्राप्त किया गया।
चौरी चौरा विद्युत वितरण खंड के तहत चलने वाले इस मेगा कैंप का आज दूसरा दिन था। कल आखिरी दिन का कैंप झंगहां क्षेत्र में लगाया जाएगा जिसमें उपकेंद्र अमहिया राजधानी गाजाईकोल एवं पलीपा के उपभोक्ता अपनी मीटर एवं बिल संबंधी समस्याओं का समाधान कराकर योजना का लाभ ले सकेंगे।
मोतीराम विद्युत वितरण उपकेंद्र पर आयोजित मेगा कैंप में आज अधीक्षण अभियंता डीके सिंह अधिशासी अभियंता सुनील कुमार उपखंड अधिकारी बुधीराम शाह अवर अभियंता रवींद्र चौबे सुरेंद्र पाल मनोज कुमार आर्यन यादव एवं मीटर विभाग से सहायक अभियंता जितेंद्र गुप्ता अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार के साथ-साथ उपेंद्र मोतीराम खोराबार रायगंज के टेक्नीशियन बिल सुपरवाइजर एवं मीटर रीडर साहित संविदा कर्मी उपस्थित रहे