मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लैंगिक उत्पीड़न निवारण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कृपा शंकर चौधरी
GORAKHPUR । मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जनपद न्यायाधीश श्री पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में PASH Act के प्रति लोगो को जागरूक किया ।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में दिनांक 18 जुलाई 2025 को "मध्यस्थता एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण (POSH Act)" विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति, प्रो. जे. पी. सैनी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा हेतु POSH अधिनियम की जानकारी प्रदान करना तथा शिकायत निवारण में मध्यस्थता की भूमिका को रेखांकित करना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मीनू, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग (CSED) एवं पीठासीन अधिकारी, आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने की। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में विषय की सामाजिक प्रासंगिकता और इससे जुड़ी जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ताओं के रूप में श्री अनिल कुमार झा (H.J.S.), जनपद न्यायाधीश, गोरखपुर; श्री पंकज श्री