गोरखपुर में मौलाना साजिद रशीदी का पुतला दहन, सपा नेता एहतेशाम ख़ान के नेतृत्व में प्रदर्शन
कृपा शंकर चौधरी
GORAKHPUR.जनपद गोरखपुर में मौलाना साजिद रशीदी के विवादित बयानों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम ख़ान ने किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने रशीदी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी के बयान न सिर्फ समाज को बांटने वाले हैं, बल्कि इससे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को भी ठेस पहुंचती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गवीश दुबे पूर्व जिला महासचिव अखिलेश यादव धनंजय सिंह सैथवार चर्चिल अधिकारी,कपिल मुनि यादव ,अरविन्द दत्त शुक्ला, शादाब सामानी, आनंद राय,अनूप यादव ईश्वर, अविनाश तिवारी, रोहित ठाकुर फ़िरदौस आलम , गुफरान खान एडवोकेट, धनमेंद्र यादव संदीप सिंह,अली खान,मोहम्मद अयाज़, आफताब अहमद, मुस्ववीर खान,शिवानंद यादव, गौरब वर्मा,सुदीप जैकब,संदीप याक़ूब सहित सैंकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे