ओपन जिला स्तरीय चैंपियोशिप प्रयागराज में वाराणसी के उत्कर्ष ,तनिश ,वैभव,युवराज ने जीता स्वर्ण पदक
ओपन जिला स्तरीय चैंपियोशिप प्रयागराज में वाराणसी के उत्कर्ष ,तनिश ,वैभव,युवराज ने जीता स्वर्ण पदक
कैलाश सिंह विकास रिपोर्ट दुर्गा सेठ वाराणसी
वाराणसी।ओपन जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप क्रिस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्रयागराज में आयोजित ७ जनवरी को ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया ।। जिसमे चंदूली ताइक्वांडो एसोसिएशन की सचिव ( खुशबू विश्वकर्मा ) के होनहार स्वर्ण एवम् रजत पदक प्राप्त कर , ( सेकंड रनर अप ) का स्थान प्राप्त किया ।।
जूनियर एवम कैडेट वर्ग भार में उत्कर्ष सिंह , तनिष सिंह , वैभव सिंह , युवराज विशाल सिंह ने स्वर्ण पदक और ज्ञानेन्द्र पाण्डेय,अखंड प्रताप सिंह ,शौर्य सिंह ने रजत पदक हासिल कर अपना गौरव बढ़ाया ।
कोच सचिव ( खुशबू विश्वकर्मा ) ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि स्वर्ण पदक विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर सकेंगे ।