Go!
ओमप्रकाश राजभर ने रुद्र प्रताप सिंह को जनपद बलिया का बनाया अपना मंत्री प्रतिनिधि

ओमप्रकाश राजभर ने रुद्र प्रताप सिंह को जनपद बलिया का बनाया अपना मंत्री प्रतिनिधि

राजभर ने अपने पार्टी का सिंबल छड़ी बदलकर चाभी का किया ऐलान

 

रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया 

 

बलिया/यूपी- सुभासपा ने सोमवार को लखनऊ के रविंद्रालय ऑडिटोरियम हॉल, अपोजिट चारबाग लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय, मंडल, जिला, विधानसभा तथा ब्लॉक पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में समीक्षा बैठक की अगुवाई करते हुए डा.अरविंद राजभर ने कार्यकर्ताओं के बीच चौंकाने वाले पदों की घोषणा की। राजभर ने ईमानदारी से काम करने वाले पार्टी नेताओं को बड़े ओहदे पर बैठाया है। जैसे ही ओपी राजभर ने रुद्र प्रताप सिंह को जनपद बलिया के लिए अपने मंत्री प्रतिनिधि की घोषणा की, पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मा.ओमप्रकाश राजभर जिंदाबाद, डॉ अरविंद राजभर जिंदाबाद, अरुण राजभर जिंदाबाद ,बागी बलिया जिंदाबाद, जय-जय सुहेलदेव के नारे लगने लगे। बताया जाता है रुद्र प्रताप सिंह ईमानदारी के साथ 2005 में सुभासपा ज्वाइन करने के बाद सेवा दे रहे थे। राजभर की नजर रुद्र प्रताप पर बहुत पहले से थी। जिनका आशीर्वाद रूद्र प्रताप सिंह को लखनऊ की समीक्षा बैठक में मिला। रुद्र प्रताप सिंह काफी निर्भीक,शांत तथा मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। जनपद बलिया के रसड़ा विधानसभा के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। हमारे बलिया संवाददाता माइकल भारद्वाज से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समस्त कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है।

प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह को मिला मंडल प्रतिनिधि की एक और जिम्मेदारी

 

सुग्रीव राजभर को सुभासपा का जनपद बलिया का पुनः बनाया गया जिला अध्यक्ष।

| |
Leave a comment
9D0J

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams