औधानिक मिशन के अंतर्गत किसानों को निशुल्क टमाटर, बंद गोभी, पत्ता गोभी का बीज वितरण किया गया
रिपोर्ट- महेंद्र चौधरी झगहा गोरखपुर
झंगहां। गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा तहसील के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उन्नत खेती तकनीक की जानकारी सब्जी की खेती करके कैसे किसान अपनी आय दुनी कर सकते हैं l एवं खेती में अपनी आत्मनिर्भरता बनाये l आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया l एवं उद्यान विभाग आये उद्यान निरीक्षक अजीत जी द्वारा किसानों को निशुल्क पत्ता गोभी, बंद गोभी,टमाटर का बीज वितरण किया गया जिसमें ग्राम सभा झंगहा, लक्ष्मीपुर, रामपुर गहिरा आदि गांव के किसानों ने भाग लिया इस मुख्य रूप से ग्राम सभा के गतिशील किसान राणा प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, राम अवध, विजय मौर्या, वरुण विश्वकर्मा,दिलीप त्रिपाठी, रामनिवास मोरिया, रामाश्रय, राजेश कुमार गुप्ता,आदि किसान उपस्थित रहे