कंपोजिट विद्यालय को शराबियों ने बनाया अपना अड्डा
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा। विकास खंड खोराबार के ग्राम सभा रामपुर डाड़ी स्थित चहारदीवारी विहीन कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल को शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है। उक्त समस्या के संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ अखलाक ने जल्द ही निजात मिलने की बात कही।
दरअसल कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर (रा) चहारदीवारी विहीन है। इससे असमाजिक तत्वों द्वारा परिसर में शराब पीना,पठन पाठन के दरम्यान बाहरी बच्चों द्वारा कार्य प्रभावित करना, अगल-बगल के ग्रामीणों द्वारा परिसर में अन्य कार्य करना आदि से विद्यालय अध्यापक सहित छात्र परेशान रहते हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता एवं ग्राम प्रधान लाल बचन निषाद ने बताया कि इसके संबंध में उच्च अधिकारी सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ अखलाक से पूछें जाने पर उन्होंने समस्या का संज्ञान होना बताया और जल्द ही निजात मिलने की बात कही।