कटरा बाजार में श्रमजीवी यूनियन की हुई चाय पर चर्चा
राकेश सिंह
गोंडा।आज सोमवार को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील करनैलगंज की बैठक जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा की अध्यक्षता में कटरा बाजार में सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई व परिचय पत्र,आपदा राशि पर चर्चा की गई।नव वर्ष के उपलक्ष्य में साथी सदस्य अखिलेश शुक्ल द्वारा जिलाध्यक्ष एवं मौजूद सभी सदस्यों को डायरी व पेन भेंट किया गया।बैठक में राहुल तिवारी,श्याम प्रकाश तिवारी, श्रीनाथ रस्तोगी,चन्द्र प्रकाश,अखिलेश शुक्ल, मणिकांत तिवारी, सचिन रस्तोगी, अमरेश श्रीवास्तव, बजरंगी पाण्डेय,अम्मर शुक्ल,कृष्ण गोपाल शर्मा मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह दूसरी चाय पर चर्चा है इसके पूर्व बाजार में इटियाथोक के आसपास क्षेत्र के पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की गई थी और आज कटरा बाजार में की गई है। इसके बाद तरबगंज तहसील क्षेत्र के पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की जाएगी।