कड़कड़ाती ठंड में नौमी बाबा की अमरनाथ यात्रा
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार गोरखपुर।रामपृत उर्फ नौमी बाबा निवासी क्षीरेश्वरनाथ नगरपालिका वार्ड नं 2 रमदैया भवाडी जिला धनुषा नेपाल के निवासी सीतामणी से विगत 3 महीने पहले से दंडवत तीर्थयात्रा करते हुए अकेले सोनबरसा बजार पहुचे है। वही रामपृत बाबा से बात करने पर उन्होने बताया कि मै 45 मिनट मे 1 किलो मीटर की दूरी तय करता हूं और सावन माह मे अमरनाथ पहुंचुगां। अमरनाथ पहुंच कर बाबा को जल अर्पित करके वापसी अपने गांव लौट आऊंगा और एक बार और 2024 मै ऐसे ही वे जायेगें।
इससे पहले रामपृत बाबा द्वारा वासुकीनाथ, बैजनाथ, पशुपतिनाथ, रामेश्वरनाथ, काशीविश्वनाथ, वैष्णो देवी, कैलाश धाम आदि जगहों की यात्रा की जा चुकी है