कथा का श्रवण शान्त मन से करना चाहिए, जानिए अन्यथा क्या होगा
संशय मन से किया कार्य फलदायक नही होता है
वाराणसी! अलदपुरा स्थित चौधरी गांव मे चल रहे सप्ताहव्यापी संगीतमय श्रीमदभागवत कथा के तीसरे प्रसिध्द श्रीमदभागवत कथावाचक पं रिषीदेवाचार्य ने भक्तो को कथा श्रवण करते कहा शांत मन से कथा का श्रवण करना चाहिए, अशांत मन से कथा श्रवण करना फल दाई नही होता, नि: स्वार्थ मन सेवा करने से अभिष्ट फल की प्राप्ति होती है।
कथा के प्रारम्भ मे राम शंकर सिंह सपत्नी कथापीठ की पूजा की।
श्रीमदभागवत कथा मे आईएजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास, जिलाध्यक्ष देवेद्र श्रीवास्तव, आशीर्वाद सिंह, तेजस कुमार सिंह, राम शंकर सिंह , सहित अनेक भक्तगण ने श्रीमदभागवत कथा का श्रवण किया;