कमलेश पासवान को मंत्री बनाऐ जाने पर व्यापारियों में हर्ष
निज प्रतिनिधि
फुटहवा ईनार गोरखपुर । बांसगांव के लोकप्रिय सांसद कमलेश पासवान को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 में मंत्री मंडल में राज्य मंत्री बनाए जाने पर मां तरकुलहा देवी धाम के व्यापारियों ने एक दूसरे को बधाइयां दीं और मिठाइयां वितरित करते हुए हर्ष व्यक्त किया। मंत्रिमंडल में शामिल होने के अवसर पर मां तरकुलहा देवी व्यापार मंडल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंदिर के व्यापारियों में मिष्ठान का वितरण किया गया तथा मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी को भी को धन्यवाद देते हुए कमलेश पासवान को बधाई दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के संरक्षक रमेश राय महामंत्री मुन्नीलाल चौहान ग्राम प्रधान देवीपुर लाल बचन पासवान व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हिमाचल साहनी महामंत्री मुन्नी लाल चौहान हरीश राजभर राजेश जायसवाल अमरनाथ जयसवाल ऋषि साहनी बबलू पासवान दयाशंकर पासवान उज्जवल साहनी राजेंद्र शर्मा सचिन पासवान सोनू पासवान जे पी सैनी संतोष गुप्ता इन्दल राजभर रामभाई दिपक सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।