करही में पक्का और मटियरा घाट पर पीपा पुल लगवाने की किया मांग
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने ग्रामीणों की मांग पर चौरीचौरा क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करही में गोर्रा नदी तट पर लगे पीपा पुल की जगह पक्का पुल का निर्माण कराने तथा ग्राम पंचायत जयरामकोल के मटियरा घाट पर पीपा पुल लगाये जाने की मांग किया एवं करही घाट से हटाए गए पीपा के पुल को तत्काल लगवाने की भी मांग किया।
।काली शंकर यदुवंशी ने शनिवार को करही तथा मटियार घाट का दौरा कर ग्रामीणों के साथ मौके का निरीक्षण किया और तत्काल लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राकेश वर्मा से वार्ता कर करही घाट पर पक्का पुल बनाने तथा मटियार घाट पर पीपा का पुल लगाने की मांग किया। उन्होंने करही घाट से हटाए गए पीपा के पुल को तत्काल लगवाने की भी मांग किया। जिस पर मुख्य अभियंता राकेश वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। काली शंकर ने कहा कि इन दोनों घाटों पर पक्का पुल और पीपा का पुल लग जाने से हजारों लाखों लोगों का जीवन आसान हो जाएगा और 10 से 12 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी जो जनहित में होगा।