Go!
कर्मठ कार्यकर्ताओं ने की स्थानीय जनता के लिये अलाव की सेवा

कर्मठ कार्यकर्ताओं ने की स्थानीय जनता के लिये अलाव की सेवा

कैलाश सिंह विकास, वाराणसी 

वाराणसी।शहर में बढ़ती ठंड से आम जनमानस को राहत पहुंचाने के क्रम में श्री अग्रसेन युवा मंच काशी परिवार के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मंडली ने शहर में विभिन्न स्थानों पर की अलाव सेवा । कार्यकर्ताओं की मंडली ने सप्तसागर पुलिस चौकी, छोटी पियरी चौराहा, पिपलानी कटरा, रामकटोरा एवं अन्य स्थानों पर अलाव जलाया । अलाव सेवा प्रभारी आयुष अग्रवाल ने कहा कि दिन भर की धूप की गुनगुनाहट के बाद रात में गलन तेजी से बढ़ रही है एवं शीतलहर की गति भी तीव्र हो रही है । ऐसी स्थिति में रोड पर रहने वाले एवं कार्य करने वालों ठण्ड का सामना करना पड़ रहा जोकि असहनीय होता जा रहा है । कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलाव सेवा प्राप्त करते हुए स्थानीय लोगों की खुशी से मन संतुष्ट व एवं सभी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ ।पीयूष अग्रवाल ने बताया कि ठण्ड के अनुसार अलाव सेवा निरंतर रूप से शहर के विभिन्न स्थानों पर चलती रहेगी । जहां जहां पर अलाव की आवश्यकता होगी वहां वहां पर युवा मंच का कार्यकर्ता मंडल अलाव सेवा उपलब्ध कराएगा साथ ही ठंड से बचने के लिए अन्य प्रयासों को भी करेगा । इसी बीच सागर अग्रवाल ने सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया जो इतनी ठंड में भी दूर-दूर से एकत्रित होकर समाज की सेवा में तत्पर है । अलाव सेवा में श्री अग्रसेन युवा मंच से पीयूष अग्रवाल, सागर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रचित अग्रवाल, सचिन गोयल, आकाश अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । साथ ही श्री श्याम दरबारी मण्डल से विकास ओझा, गौरव भरतीया, शुभम चौरसिया, सौरभ एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

| |
Leave a comment
6R2P

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams