कलश यात्रा से शुरू हुआ श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर मोतीराम अड्डा। खोरबार थाना क्षेत्र के बहरामपुर में शतचंडी महायज्ञ 30 मार्च को गाजे बाजे के साथ 701 कन्याओं द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यज्ञकर्ता पं चन्द्रभूषण गोस्वामी एवं प्रवचनकर्ता पं प्रदीप सागर यज्ञ के प्रत्येक दिन प्रातः प्रवचन 11:30 से 3:00 बजे तक एवं रामलीला का कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जाएगा यज्ञ का समापन एवं पूर्णआहूति 7 अप्रैल को संपन्न होगा। 8 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।