Go!
500 करोड़ रुपए के कारोबार के लिए आज तैयार हैं नगर की विभिन्न बाजारों की दुकाने

500 करोड़ रुपए के कारोबार के लिए आज तैयार हैं नगर की विभिन्न बाजारों की दुकाने

राकेश सिंह गोंडा 

 

गोंडा आज धनतेरस है यह धनतेरस शनिवार को पड़ा है इसमें लोहे की दुकानदारी तो कम होगी लेकिन अन्य सामानों की दुकानदारी में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है महंगाई इतनी है कि सामानों के भाव आसमान छू रहे हैं इसके बावजूद भी सामानों को खरीदने वालों की कमी नहीं है आप देख सकते हैं चौक का यह भरत मिलाप चौराहे से पीपल तिराहे ठठेरी बाजार है अभी दोपहर के 1:00 बजे है इतनी भीड़ हो गई है कि इस बाजार में सभी तरफ से चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है चौकी इंचार्ज महाराजगंज के जितेंद्र का कहना है कि 3:00 बजे के बाद दो पहिया वाहनों पर भी रोक लगाना पड़ेगा तभी भीड़ को नियंत्रण किया जा सकता है इस बाजार में चाहे सोने चांदी की दुकान हो बर्तन की दुकान हो कपड़े की हो खिलौने की हो या अन्य दुकानें हो सभी दुकानों पर काफी भीड़ है काफी लोग खरीददारी कर रहे हैं एक सबसे खास बात यह है कि आज धनतेरस को मुस्लिम समाज के लोगों को भी ज्यादातर खरीदारी करते हुए देखा जा रहा है।

| |
Leave a comment
AVYM

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams