500 करोड़ रुपए के कारोबार के लिए आज तैयार हैं नगर की विभिन्न बाजारों की दुकाने
राकेश सिंह गोंडा
गोंडा आज धनतेरस है यह धनतेरस शनिवार को पड़ा है इसमें लोहे की दुकानदारी तो कम होगी लेकिन अन्य सामानों की दुकानदारी में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है महंगाई इतनी है कि सामानों के भाव आसमान छू रहे हैं इसके बावजूद भी सामानों को खरीदने वालों की कमी नहीं है आप देख सकते हैं चौक का यह भरत मिलाप चौराहे से पीपल तिराहे ठठेरी बाजार है अभी दोपहर के 1:00 बजे है इतनी भीड़ हो गई है कि इस बाजार में सभी तरफ से चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है चौकी इंचार्ज महाराजगंज के जितेंद्र का कहना है कि 3:00 बजे के बाद दो पहिया वाहनों पर भी रोक लगाना पड़ेगा तभी भीड़ को नियंत्रण किया जा सकता है इस बाजार में चाहे सोने चांदी की दुकान हो बर्तन की दुकान हो कपड़े की हो खिलौने की हो या अन्य दुकानें हो सभी दुकानों पर काफी भीड़ है काफी लोग खरीददारी कर रहे हैं एक सबसे खास बात यह है कि आज धनतेरस को मुस्लिम समाज के लोगों को भी ज्यादातर खरीदारी करते हुए देखा जा रहा है।