कसेरा समाज आक्रोशित
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
लखनऊ में 28 अगस्त 2022 को बुध्देश्वर महादेव मंदिर में ब्राम्हण समाज के एक कार्यक्रम में भगवान श्री सहस्राजुन जी के संबंध में अपमान जनक टिप्पणी की गई जिसके कारण कसेरा समाज काफी आक्रोशित है
हम सभी हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के लोग भगवान सहस्रार्जुन में गहरी आस्था और विश्वास रखते है।माननीय द्वारा की गई टिप्पणी से सम्पूर्ण देश के हैहयवंशी क्षत्रयों में गहरा रोष व्याप्त है।
जब कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ऑस्ट्रेलिया में एक भाषण में आराध्य सहस्राजुन जी का गुणगान कर चुके है आप क्षत्रिय हैं आप इस नाते आप से हमारे सर्व समाज को आपने दुख पहुंचाया है समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कसेरा ने विरोध व्यक्त किया!