Go!
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई 78 वा जन्मदिवस

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई 78 वा जन्मदिवस

उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़

 

आज़मगढ़। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पुष्पांजलि देकर मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि राजीव गांधी ने अपना बचपन अपने दादा के साथ तीनमूर्ति हाउस में बिताया जहां इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री की परिचारिका के रूप में कार्य किया वह कुछ समय के लिए देहरादून के वेल्हम स्कूल गए लेकिन जल्द ही उन्हें हिमालय की तलहटी में स्थित आवासीय दून स्कूल में भेज दिया गया वहां उनके कई दोस्त बने जिन के साथ अजीवन दोस्ती रही बाद में उनके छोटे भाई स्वर्गीय संजय गांधी को भी इसी स्कूल में भेजा गया जहां दोनों लोग साथ रहे वह स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। जैसा कि वे बार-बार कहते थे। कि भारत की एकता को बनाए रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है 21वीं सदी के भारत का निर्माण श्री गांधी सूचना क्रांति के जनक भी थे आज का डिजिटल इंडिया उन्हीं की देन है उनके प्रमुख कार्य पंचायती राज, नवोदय विद्यालय की स्थापना, मीजो़ शांति समझौता, पंजाब समझौता, असम समझौता, दलित अत्याचार निवारण अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, दल बदल कानून, बेनामी लेनदेन निषेध अधिनियम, ऑपरेशन कैक्टस, इंदिरा आवास योजना, ऑपरेशन राजीव, ऑपरेशन फ्लावर्स और ब्लूमिंग, दूरसंचार, कंप्यूटर आदि उनके प्रमुख कार्य थे श्री बरकतुल्लाह बेग ने कहा कि गांधी इतनी लोकप्रिय थे की लोकसभा की 508 सीटों में 401 सीटें हासिल की थी इनको देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था स्वर्गीय राजीव गांधी ने कंप्यूटर लाकर देश में लोगों को रोजगार से जोड़ा आज वर्तमान सरकार डिजिटल इंडिया का जो ढोल पीट रही है वह राजीव गांधी की ही देन है और अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने संबोधन किए कुशल संचालन रियाजुल हसन ने किया इस अवसर पर मोहम्मद आमिर, संदीप कपूर, नसीम अहमद, अजय गौतम, मोहम्मद अफजल, अल्ताफ रजा, सोनू प्रजापति, जावेद अहमद खान, मुश्फिक जमाली, शिबू, आदित्य सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
PB8Y

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams