काजल निषाद के नेतृत्व में निकला भव्य रोड़ शो, जगह जगह माला पहनाकर लोगों ने दिया जिताने का भरोसा
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद द्वारा आज मेडिकल कॉलेज गेट से गोलघर, महेवा,भगत चौराहा, सिक्टौर ,रानीडीहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, कूड़ाघाट ,मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए अम्बेडकर चौक तक रोड शो निकाला गया साथ ही बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। रोड शो के दौरान जगह-जगह जनता एवं स•पा•कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे एवं फूल मालाओं से मेयर प्रत्याशी काजल निषाद का जोरदार स्वागत किया गया और जिताने का भरोसा दिलाया गया ।
इस अवसर पर काजल निषाद ने कहा कि महानगर की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है एवं हर तरफ नारा लग रहा है कि अबकी निषाद बहू की बारी है। उन्होने कहा कि जीतने के बाद गोरखपुर की समस्याओं को दूर कर देश का सबसे सुंदर शहर बनाऊंगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी,मनुरोजन यादव,अखिलेश यादव, राजू तिवारी मैंना भाई करूणा निधान प्रजापति,आनन्द राय, सतेन्द्र गुप्ता,धनन्जय सिंह सैथवार, रामा यादव, अनूप यादव ईश्वर, गवीश दूबे, आजम लारी,आशुतोष गुप्ता, बिन्दा देवी, रेनू सिंह, श्रीमती गुंजन यादव, लक्ष्मी शर्मा, अविनाश तिवारी, अनुज यादव, भृगुनाथ निषाद, चन्दा पासवान, गणेश पासवान, अरूण पासवान, रमेश निषाद, विरेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, संजय निषाद, संजय यादव,बल्लभ सहाय आदि मौजूद रहे