5000 से ऊपर बिजली बिल बकायेदारों का कटा कनेक्शन
विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर
सोनबरसा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार सरदारनगर रोड़ पर शनिवार को दिन मे बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। वही बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली बील के बकाये रुपये को लेकर चलाया गये अभियान के तहत 5 हजार रुपये के उपर जीन लोगो का बील बकाया था उन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया वही लोगो की कनेक्शन कटते ही कुछ लोगो ने तत्काल बिजली बील का भुगतान कर कनेक्शन को बहाल कराया! खोराबार विधुत उपकेन्द्र के जगदीपुर हैड़िल के जेई शिव शंकर प्रसाद ने आस पास के लोगो को बताया की जीन किसी का बिजली बील 5 हजार से उपर है वह लोग तत्काल जमा कर दे! अन्यथा चेकिगं के दौरान बकाया मिला तो कनेक्शन काट दिया जायेगा!