कानपुर -: पहली बारिश में अंडरपास में हुआ जलभराव
अरविन्द शर्मा ब्यूरो कानपुर देहात
कानपुर देहात।रूरा कस्बे में बनाए गए वैकल्पिक मार्ग अंडरपास में पहली बारिश में भीषण जल भराव हो गया,जिससे राहगीरों को भारी समस्या को सामना करना पड़ा।
कस्बे में बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के चलते अक्टूबर माह में रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दी गई थी,जिसके चलते रेलवे ने दो पहिया और तिपहिया वाहनों के निकलने लिए वैकल्पिक तौर पर अंडरपास का रास्ता दिया।वहीं शनिवार की रात्रि में हुई पहली बारिश में अंडरपास में जलभराव हो गया।जिससे वाहन सवारों की आवा जाही बंद हो गई।शनिवार करीब दोपहर 12 बजे अंडरपास का पानी नगर पंचायत द्वारा पानी खाली करवाया गया।इसके बाद वाहनों की आवा जाही शुरू हुई।