कानपुर -: बाजार में लगा वाटर टैंक पड़ा बंद
अरविन्द शर्मा ब्यूरो कानपुर देहात
कानपुर देहात।बनीपारा गांव की बाजार में क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा लगवाया वाटर टैंक करीब एक साल से शो पीस बना खड़ा है।
वर्ष 2022 में क्षेत्र पंचायत निधि से 2.50 लाख से बनवाया गया वाटर टैंक अब निष्क्रीय पड़ा है।जिसमे आस पास के रहने वाले लोग उसमे सटाकर जानवर बांध रहे है।जब टैंक का निर्माण शुरू हुआ था तो आस पास के लोगो में खुशी की लहर जाग उठी।लेकिन कुछ माह तक सही चलने के बाद निष्क्रीय हो गया।इस वाटर टैंक से मोहल्ले के करीब 50 घरों में पानी की सप्लाई थी।जिससे उनको काफी सहूलियत थी।लेकिन करीब एक वर्ष से बंद पड़ा वाटर टैंक बन कर रह गया है।ग्रामीणों इसकी शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।