कानपुर -: मोटर साइकिल की टक्कर से मासूम घायल
अरविन्द शर्मा
ब्यूरो कानपुर देहात
कानपुर देहात।रुरा थाना क्षेत्र के नवाबपुरवा गांव के सामने बस से उतर रहे मासूम को मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। नवाबपूरवा निवासी धर्मपाल ने बताया की वह कंचौसी सडरामऊ से अपने गांव नवाबपुरवा आ रहा था गांव के सामने जैसे ही बस से उतरा तो एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार युवक ने उसके पुत्र छोटू उम्र तीन वर्ष को जबरजस्त टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा में भर्ती करवाया गया जहा पर मौजूद डाक्टर संध्या ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल रिफर कर दिया। छोटू अपने माता पिता की इकलौती संतान है जिस कारण मां मंजू देवी वा पिता धर्मपाल का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।