Go!
कानपुर देहात -: अनोखी वोट की अपील

कानपुर देहात -: अनोखी वोट की अपील

रिपोर्ट - अरविंद शर्मा कानपुर देहात 

एंकर - निकाय चुनाव में सत्ता में काबिज होने के लिए राजनैतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है सभी पार्टियों के  अपने प्रत्याशियों को जीत हासिल कराने के लिए सियासी अखाड़े में अपने अपने दांव लगाते नजर आ रहे है ऐसे में कानपुर देहात में बीजेपी ने अनोखे ढंग से प्रत्याशी के लिए वोट की अपील किया गया है। आरोप है कि इस बार जीत विकास के मुद्दों पर नही बल्कि भगवान श्री राम और कृष्ण के सहारे हासिल करना चाह रही बीजेपी ।

 

दरअसल विपक्ष लगातार बीजेपी पर भगवाधारी ,हिंदू वादी होने का आरोप लगाता चला आ रहा है लेकिन निकाय चुनाव में विपक्ष के इस आरोप पर खुद सत्ताधारी बीजेपी के एमएलसी और मंत्री मोहर लगा रहे हैं। कानपुर देहात में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले जहां हर दल अपने ताकत लगता दिख रहा है तो वहीं बीजेपी ने 2 नगर पालिका और 11 नगर पंचायत के प्रत्याशियों के लिए मोर्चा खोल दिया है। कानपुर देहात की राजपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी अंशु त्रिपाठी ने प्रचार में पहुंचे एमएलसी अविनाश सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में मंत्री अजीत पाल सिंह  जनता के बीच अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए अनोखे अंदाज में अपील करते दिखे ,हांथ में माईक लिए ये है कानपुर देहात से बीजेपी के एमएलसी अविनाश चौहान और उनके बगल में खड़े साहब प्रदेश सरकार में मंत्री अजीत पाल सिंह है।  

उनके द्वारा कहा गया कि अगर आप बीजेपी के कमल वाले खाने  को वोट देंगे तो आपका वोट भगवान श्री राम के चरणों में जायेगा,भगवान श्री कृष्ण के चरणों में जायेगा,और अगर आप अपना वोट सपा को दोगे तो वो वोट किसी अतीक अहमद को जाएगा किसी अफजल अंसारी को जायेगा और अगर आप वोट बसपा को दोगे तो वोट किसी भ्रष्टाचारी को जायेगा, इस अपील से अंदाजा लगाया जा सकता है की चुनाव में जीत कितनी अहम है और राजनीति में नेता वोटों की सियासत में कभी धर्म कभी पैसा कभी जाति का खेल खेलते दिखते थे लेकिन राजनीति अब राम भरोसे हो गई है अब देखना है की बीजेपी जिस राम और कृष्ण के भरोसे जीत हासिल करना चाहती है क्या राम जी उसकी नैया पार लगाएंगे या नहीं।

| |
Leave a comment
U7VP

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams