कानपुर देहात -: सीडीओ ने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट: अरविन्द शर्मा कानपुर देहात
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को बताया जाता है कि जीरो से छः माह तक के बच्चों को स्तनपान कराए और इस दौरान पानी न दें जैसा कि चिकित्सक कहते हैं स्तनपान कराने से ही 99 प्रतिशत पानी की कमी दूर हो जाती है इसी के प्रचार प्रसार के लिए गाँवो में रैली निकालकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाता है जिससे गाँव की अन्य महिलाएं सरकार की इस मुहिम को समझ सके और नौजात बच्चों को बीमारी से दूर रखा जा सके इसी कार्यक्रम का कानपुर देहात के तिगाई गाँव से जिले की मुख्य विकास अधिकारी ने पहले तो आशा कार्यकर्ता और आशा बहुओं से बात की और इन महिलाओं के द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय के द्वारा एक माह तक चलने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का शुभारंभ अकबरपुर तहसील के गाँव तिगाई मे किया है जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को ये बताया गया कि गाँव मे घर घर भृमण कर महिलाओं को ये बताए कि जीरो से छः माह के बच्चों की स्तनपान बहुत आवश्यक है इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय तिगाई द्वितीय और आंगनवाड़ी केंद्र के भवन और अन्य व्यवस्थाओं के बावत विद्यालय के हेडमास्टर राहुल सुमन को निर्देश दिए साथ विद्यालय के समीप ही मुख्य मार्ग पर फैली गंदगी और जलभराव पर ग्राम सचिव को फटकार लगाई और 10 दिन के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए है वहीं सीडीओ के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान पंकज यादव के मौजूद न रहने पर नाराजगी जाहिर की है जिसके बाद पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए है।