खूनी क्रासिंग पर अज्ञात वाहन ने बोलेरों और बाइक मे मारी टक्कर,चार घायल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे शुक्रवार की देर शाम लगभग 7.30 बजे सोनबरसा कस्बे के हाईवे के खूनी क्रासिंग पर बोलेरों सवार श्रद्धालु तरकुलहा से दर्शन करके और एक बाइक सवार दो युवक सोनबरसा बाजार क्रासिंग पार कर रहे थे तभी कसया की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रहा तेज गति अज्ञात वाहन ने हाईवे के खूनी क्रासिंग को पार कर रहें बोलेरों एवं बाइक मे टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार दो युवक और बोलेरों में सवार दो महिला सास बहु गम्भीर रुप से घायल हो गयी और अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक सवार घायल युवकों को परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेजवा दिया।और बोलेरों सवार घायल महिला को निजी अस्पताल भिजवाय।घायलों की पहचान बाइक सवार युवक इसी क्षेत्र के बेलवा खुर्द निवासी हरेन्द्र यादव 35 पुत्र जयश्री व रामूडिहा निवासी कृष्णा कनौजिया 25 पुत्र उमेश कनौजिया और बोलेरों सवार सास बहु महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के जखीरा निवासिनी शोभा देवी 58 पत्नी श्रीकिशुन वर्मा व बहु शिल्पा वर्मा 30 पत्नी गोल्डेन वर्मा के रुप मे हुई।