65 वर्षीय वृद्ध की नदी में उतराता मिला शव
राकेश सिंह गोण्डा
गोंडा। 18 तारीख की सुबह मनकापुर तहसील साईकिल लेकर तारीख देखने निकले रामनरायण उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम सगदर पुर थाना छपिया की लाश रविवार को अगया घाट के विसुही नदी में उतराता मिला।
जिसकी सुचना महराज गंज ग्रंट के मजरा साहब दीन पुरवा के बच्चे शव देखकर दंग रह गये जिसकी सुचना बच्चों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि रामतीरथ वर्मा को दी गई इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि द्वारा थाना स्थानीय पर दी गयी मौके पर पहुंचे खोड़ारे पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
मृतक के पुत्र अनिल कुमार के मुताबिक बुधवार 18 तारीख को मेरे पिता रामनरायण मनका पुर तहसील में तारीख देखने गए थे जब शाम को घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की बाद 20 तारीख को जिसकी गुमसुदगी थाना छपिया में दर्ज कराई थी। आज़ हमें खोड़ारे पुलिस द्वारा सुचना मिली कि विसुही नदी में एक शव मिला है। मौके पर पहुंच कर देखा तो मेरे पिता थे।
मुझे आशंका है कि मेरे घर से पूरब करीब 7 किलोमीटर दूर मेरे पिता कैसे पहुंच गए।गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था।उसी जमीन को लेकर मुझे आशंका है कि मेरे पिता की हत्या कर के शव को विसुही नदी में फेंक दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चलेगा।