कायाकल्प एवं निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानो की कार्यशाला का हुआ आयोजन
रिपोर्ट -: कृष्णानंद सिंह जंगल कौड़ियां गोरखपुर
जंगल कौड़ियां। ब्लॉक संसाधन केंद्र जंगल कौड़िया के परिसर में सभी ग्राम प्रधानों की एक कार्यशाला कायाकल्प से जुड़ी हुई समस्त जानकारी प्रगति और निपुण भारत के कार्यक्रमों से उन्हें परिचित कराने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी जंगल कौड़िया के निर्देशन में आयोजित की गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया तथा इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय जंगल कौड़िया प्रथम ,प्राथमिक विद्यालय जंगल कौड़िया द्वितीय ,प्राथमिक विद्यालय भवनबारी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल कौड़िया के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जंगल कौड़िया ,एडीओ पंचायत तथा प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम भोला सिंह और मुख्य अतिथि के रूप में जंगल कौड़िया के ब्लाक प्रमुख श्री बृजेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के दौरान ए आर पी विज्ञान संतोष कुमार राव ने कायाकल्प के विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण दिया तथा निपुण भारत और एफ एल एन के कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण ए आर पी गणित प्रभात त्रिपाठी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने सभी शिक्षक समुदाय की तरफ से ब्लॉक को शीघ्र निपुण बनाए जाने का विश्वास प्रकट किया और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने सभी विद्यालयों को कायाकल्प में आने वाली विभिन्न चुनौतियों और परेशानियों के समाधान का विश्वास दिलाया और हर संभव सहयोग का वादा किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने बताया की वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों का परिणाम जमीन स्तर पर सभी परिषदीय विद्यालयों में दिख रहा है और यह परिवर्तन सकारात्मक और सुखद है। कार्यक्रम में ब्लॉक के कई विद्यालयों के द्वारा शानदार t.l.m. की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका निरीक्षण खंड विकास अधिकारी तथा मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया और मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले आठ ग्राम प्रधानों को तथा कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों इंदुबाला राय ,उषा चतुर्वेदी ,नकुल मणि त्रिपाठी ,जनार्दन श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जंगल कौड़िया ब्लाक के एआरपी दीन दयाल शर्मा,सुनील कुमार राय और ब्लॉक मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव, वज्जिउलाह खान ,विवेक सिंह ,आशीष कुमार श्रीवास्तव, धर्मात्मा लाल, दुर्गा प्रसाद यादव ,अरुण सिंह नकुल मणि त्रिपाठी,रंगनाथ मिश्रा, जयप्रकाश जी आदि ब्लॉक के लगभग सभी प्रधानाध्यापक शिक्षक तथा ग्रामप्रधान उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन ऋक ऋचा पांडेय ने किया।