Go!
कारगिल शहीद राम समुझ यादव के गांव पहुंचकर आईजी प्रमुख संजय कुमार पांडे ने 30 अगस्त शहीद मेला कार्यक्रमों की जानकारी ली।

कारगिल शहीद राम समुझ यादव के गांव पहुंचकर आईजी प्रमुख संजय कुमार पांडे ने 30 अगस्त शहीद मेला कार्यक्रमों की जानकारी ली।

उपेन्द कुमार पांडेय

 

 

 आजमगढ़::आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के पैतृक गांव नत्थूपुर पहुंचकर 30 अगस्त को शहीद मेला एवं श्रद्धांजलि समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।इस अवसर पर कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के पिता श्री राजनाथ यादव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने बताया कि इस अवसर पर शहीद रामसमुझ यादव पार्क में मुख्य अतिथि के रूप में परमवीर चक्र विजेता राइफलमैन श्री संजय कुमार जी उपस्थित रहेंगे। शहीद रामसमुझ यादव की स्मृति में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं पूर्वांचल के शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर राकेश यादव बड़े बाबू हरिश्चंद्र यादव लक्ष्मी सिंह पटेल एडवोकेट अमरेंद्र राय किशोर यादव अबरार अहमद दीपचंद प्रजापति इत्यादि गणमान्य लोग शहीद पार्क में उपस्थित रहे | इस अवसर पर कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के छोटे भाई प्रमोद यादव ने बताया कि आप सभी लोग इस अवसर पर 30 सितंबर को उपस्थित होकर अपने जनपद के लाल अमर शहीद रामसमुझ यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर होने वाले कार्यक्रम का आनंद लें।

| |
Leave a comment
6B9P

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams