कार्तिक मास में (श्री रूद्र चंडी महायज्ञ )श्री शिव पुराण महा कथा सुनना सबसे बड़ा पुनीत- बाल योगी संजय जी महाराज
उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़
आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संत बाल योगी संजय महाराज के मुखारविंद से श्री शिव पुराण कथा सुनने के लिए मंदिर परिषद में लगातार सैलाव जुट रहा है । दरअसल श्री रूद्र चंडी महायज्ञ श्री शिव पुराण महा कथा का आयोजन भवर नाथ मंदिर परिसर में आज तीसरे दिन 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक चलता रहा।
महार जी ने महिलाओं पर वर्णन करते हुए स्वस्थ और सभ्य समाज के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है बताया, उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और उनके योगदान को परिवार व समाज की जिम्मेदारी बताया । उनके द्वारा प्रवचन में कहा गया कि माता घर पर प्रथम शिक्षक होती है, जो बच्चे के अंदर एक स्वस्थ् और सभ्य समाज के बारे में सिखाती हैं। इसीलिए महिलाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है जिससे परिवार और समाज दोनों शिक्षित और संस्कारित हो सके। उन्होंने स्वर्ग की परिकल्पना के बारे में बताया कि माता -पिता के पैरों की धूल अपने माथे पर लगा कर जाएं अवश्य कार्य में सफलता प्राप्त होगी। इसकी सुगंध तुलसी, चन्दन,शीतलज आदि से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है ,यही वास्तव में स्वर्ग है अंत में महाराज जी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। अंतर्राष्ट्रीय संत बाल जोगी संजय जी महाराज का भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह ने अंग वस्त्र भेट कर और मालाओं से स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक रुपेश सिंह और आर0 बी0 शुक्ला ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया गया ।इस अवसर पर बाल गोविंद सिंह वीरेंद्र पांडे राकेश रंजन इत्यादि लोग मौजूद थे।