Go!
कार्यशाला मे शोध विद्यार्थियो ने जानी तकनीकी विधि

कार्यशाला मे शोध विद्यार्थियो ने जानी तकनीकी विधि

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

वाराणसी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग एवं विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आज उच्च स्तरीय शोध एवं समीक्षा के तकनीकों के प्रति जागरूकता संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला "Know your e-library" का आयोजन  विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर में किया गया जिसमें सेंटर की प्रभारी अधिकारी एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने छात्र-छात्राओं को शोध में डिजिटल लाइब्रेरी की उपयोगिता , प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता एवं अकादमिक लेखन और साहित्य समीक्षा मैं कंप्यूटर अनुप्रयोग इंटरनेट एवं विश्वविद्यालय में स्थापित लाइब्रेरी की सेवाओं का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.  कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रश्मि रानी और डॉ. कंचन शुक्ला उपस्थित ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को गूगल स्कॉलर रिसर्चगेट बाबा मेड साइंस डायरेक्ट कोपर आदि डेटाबेस पर अपने शोध विषय पर रिव्यू तथा रिसर्च संबंधी खोज करने की क्रिया विधियों पर विस्तार से प्रायोगिक कार्य करवा कर प्रैक्टिस करवाया और वही डॉ. कंचन शुक्ला ने कंप्यूटर सेंटर के नियम से बच्चों को अवगत कराया . कार्यशाला की विशेषता यह रही की एडवांस एवं स्लो लर्नर पॉलिसी का क्रियान्वयन करते हुए कंप्यूटर एक्सपर्ट एवं जानकार छात्र छात्राओं ने अपने अन्य साथियों को कंप्यूटर एवं इंटरनेट अनुप्रयोग ट्रेनिंग में सहायता करते हुए एक साथ सहभागिता किया. इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग से डॉ. राजमुनि, डॉ. रामाश्रय सिंह , डॉ. विजय रंजन डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं कंप्यूटर सेंटर प्रभारी विनोद कुमार और तुषार कुमार उपस्थित रहे तथा 42 प्रतिभागी शोध छात्र छात्राएं  व स्नाकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के छात्र रेशमी,उत्कर्ष,मांधाता,अजय,शुभम् श्रेयांश,कामिनी,मिताली,राहुल आदि उपस्थित रहे.

| |
Leave a comment
DO9H

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams