काली मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने भगवा ध्वज का पूजन करके किया गुरु दक्षिणा
रिपोर्ट- उपेन्द्र कुमार पांडे आजमगढ़
आजमगढ़ ::लालगंज ब्लाक क्षेत्र के अकोल्ही ग्राम सभा में काली मंदिर स्थान पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार तथा माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा भगवा ध्वज गुरु को प्रणाम करके गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम मुख्य शिक्षक राकेश कुमार के अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख इंद्रेश ,अजय, श्रीनाथ, योगेश, अशोक, दीपक, रामलला, रमेश, सुमित, नरेंद्र ,अच्छेलाल द्वारा व्यवस्था किया गया । मुख्य शिक्षक राकेश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों के विषय में तथा भगवा ध्वज गुरु के विषय में व राष्ट्रहित के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों को बताया गया। इस अवसर पर चंद्रदेव, नगीना, भूपति, बहादुर ,भीम, प्रदीप ,लल्ला ,अशोक, करन, अरविंद निरहू ,पेशकार सहित आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।