काशी के कर्मवीरो का हुआ सम्मान
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी।चैतन्य योग सेवा संस्था द्वारा काशी के कर्मवीरों का सम्मान समारोह सी एम ऐंग्लो बंगाली इंटर कालेज ,भेलूपुर में आयोजित हुआ।
निःस्वार्थ भाव से व विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी के दौरान जिन चिकित्सको, पत्रकारों, समाजसेवियों खिलाड़ियों, व्यापारियों, कलाकारों, संगीतकारों ने काशी में पीड़ित व जरूरत मंद वर्ग की निःस्वार्थ भाव से सेवा की उनको काशी के कर्मवीरों की उपाधि से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव जालान विशिष्ट अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट गुलाब चंद प्रो.जय प्रकाश सिंह प्रोसुशील गौतम , प्रभाकर राय डॉ विश्वनाथ दुबे,व विशेष अतिथि डॉ सरोज पांडे ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती व योगिराज श्याम चरण लाहिड़ी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मंगलाचरण डॉ रविकांत तिवारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कमलेश पटेल जी ने व संचालन ईशा दत्ता, दीपक मौर्य ने किया कर्मवीरों की उपाधि से सर्वप्रथम डॉ मनमोहन, गुप्ता,डॉ अंजना गुप्ता डॉ, अशोक ,डॉ, आर के बक्शी ,डॉ रविकांत जी को सम्मानित किया गया।
पत्रकारों में श्री शशिधर जी,ज्ञान प्रकाश रौतेला ,पुष्कर दीक्षित रविकर दुबे ,डा कैलाश सिंह विकास ,देवेंद्र श्रीवास्तव।
समाज सेवा में उत्तम दादा,प्रतिम चटर्जी,रूबल गुजराती,सीमा सिंह,प्रीति सिंघी, गौरव सिंह जी प्रतिभा सिंह ,खेल व योग गुरु श्री जनार्दन यादव ,डॉ याज्ञवल्क्य ,डॉ अभिषेक गुप्ता, रंजना आचार्या, रजनीश गुप्ता, डॉ गीता शर्मा, सरोज सिंह, श्रीलक्ष्मी नारायण श्रीमती कुशला जायसवाल मनीष पांडे ,रितेश दुबे कृतिका,व खिलाड़ियों,श्रेया चौरसिया, सागर कनौजिया, हर्षित जायसवाल, पूजा, कनक गुप्ता, आदि अन्य कर्मवीरो को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि ने सभी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई उन्होंने कहा कि कर्म वीरों का यही लक्ष्य होता है निःस्वार्थ भाव से कर्म करना ,चाहे वह देश के लिए हो चाहे वह अपने प्रदेश के लिए हो य समाज के लिए सदैव निष्काम भाव से ही करने चाहिए समाज जिन कार्यों से लाभान्वित होता है जिन कार्यों से समाज के पिछड़े गरीब दबे हुए लोगों को राहत मिलती है ऐसे लोगों की सेवा करने से बहुत आनंद भी मिलता है और मनोबल भी बढ़ता है ऐसा करने वाले कर्मवीर सदैव आनंद में रहते हैं और ऐसा करना सभी के लिए श्रेयस्कर होता है आशीर्वचन देते हुए उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया अपर जिला मजिस्ट्रेट गुलाब चंद जी ने भी सभी कर्मवीरों को सम्मानित करते हुए उनको आशीष दिया और ऐसा करने कि उनको प्रेरित किया कि वे समाज के हित के लिए अच्छे कार्य करें निस्वार्थ भाव से कार्य करें कर्मों में कुशलता ही योग है ऐसा होने संदेश दिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय आयुर्वेद पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रो, जय प्रकाश सिंह जी ने सभी कर्मवीरों के कार्यों की बहुत सराहना की और उनको देश के लिए कुछ ऐसा करने का संदेश दिया कि हमारा देश फिर से शांत वातावरण में प्रेम व भाईचारे से मिलकर आर्थिक समानता के साथ आगे पढ़े सभी समाजसेवियों को सभी खिलाड़ियों को ऐसे ही भाव रखते हुए कार्य करना चाहिए महात्मा गांधी काशी काशी विद्यापीठ विभागाध्यक्ष, शारिरिक शिक्षा विभाग, व योग एवं नेचरोपैथी प्रोफेसर सुशील गौतम ने सभी कर्मवीरों सम्मानित किया व उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम हिंदुस्तानी है हमारी संस्कृति सनातनी है, प्रेम और सामंजस्य हमारा स्वभाव है, सेवा मानव का धर्म है, योग में यम के पांच अंगों में एक अपरिग्रह है जिसका अर्थ है जरूरत से ज्यादा संचय न करना , जिसने यम का पालन कर लिया वह लोभ मोह, काम क्रोध,ईर्ष्या, से ऊपर उठ कर योग में स्थित होकर कर्मयोगी हो जाता है, जिसका जीवंत प्रमाण आप सब है , आप सब कर्मयोगी है, कर्मवीर की उपाधि पाकर सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । विशेष अतिथि डॉक्टर सरोज पांडे ने सभा में उपस्थित सभी कर्म वीरों को आशीर्वचन देते हुए कहा आप सब काशी की शान है काशी की धरोहर है आप जैसे व्यक्तित्व बहुत कम ही मिलते हैं जिन्होंने ऐसे कठिन समय में समाज और समाज के निम्न वर्गों का ध्यान रखा जबकि वह दाने-दाने को मोहताज थे किसी ने अनाज दिया किसी ने ईधन दिया किसी ने उनके दैनिक जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद की ऐसा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर होता है, शिक्षको ने भी अपने कर्त्तव्य का पालन पूरी निष्ठा से निभाया पत्रकार आज समाज को जोड़ने की कड़ी बन गए हैं उस काल में भी हम सभी सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी प्राप्त कर रहे थे तो इसके पीछे पत्रकारिता ही थी, आप सभी इसी तरह सच्चे मन से मानव सेवा करें क्योंकि साक्षात ईश्वर की सेवा है । चैतन्य योग सेवा संस्था के उपाध्यक्ष किशन मिश्रा संरक्षक विवि सुंदर शास्त्री , राजेश सिंह ज विजय जयसवाल जी गुरु प्रसाद संरक्षक कोर कमेटी सदस्य विजय यादव डॉक्टर दिनेश चंद्र अरोड़ा सुनील झींगरन ने कर्म वीरों को सम्मानित किया , गणेश वंदना पर योगासन का प्रदर्शन राष्ट्रीय खिलाड़ी कनक गुप्ता,कत्थक दित्या सिंह, योगासन प्रदर्शन ईशिता व आरुषि ने दीप योग प्रदर्शन अखिलेश गुप्ता व अंतरराष्ट्रीय कत्थक कलाकार सलोनी गुप्ता ने नृत्य की नवीन शैली से सबक मन मोह लिया, चैतन्य योग सेवा संस्था के सचिव आशीष टंडन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि काशी में जिस तरह से लोगों ने एक दूसरे से मिलकर मदद की एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वैश्विक महामारी से लड़ने का काम किया ऐसी मिसाल देश में कहीं और नहीं दिखाई दे चाहे वह चिकित्सक हो पत्रकार हो समाजसेवी हो खिलाड़ी हो खेलगुरू हो सभी ने अपना अपना पूर्ण योगदान दिया जिससे आज काशी पूरी तरह से पहले की तरह जीवंत हो उठी है कहीं किसी को कोई भी कष्ट नहीं दिखाई दिया ऐसा बहुत कम ही दिखाई देता है जब काशी के जैसे कर्मवीर निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हो ऐसा कार्यक्रम चैतन्य योग सेवा संस्था प्रतिवर्ष करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वालों की सराहना उनका सम्मान करना चैतन्य योग सेवा संस्था का प्रथम लक्ष्य है आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग दिया मुख्य रूप से सुबोध यादव ,ईशा दत्ता रानी सिंह ,श्रावणी, रीना सिंह, शिल्पी टण्डन,मधु कुशवाहा, एकता मौर्य ,अपर्णा ,सूर्या सिंह ,अखिलेश गुप्ता ,ऋषभ, शोभित गौरव ,नीरज यादव ,दीपक मौर्य ,कुशाग्र टंडन ,राज सिंह,मनोज चौहान, चंद्रकांत आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा श्री कमलेश पटेल ने किया।