Go!
काशी के चार वरिष्ठ पत्रकार ओबरा में पत्रकार गौरव अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित

काशी के चार वरिष्ठ पत्रकार ओबरा में पत्रकार गौरव अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित

कैलाश सिंह विकास वाराणसी 

वाराणसी। ओबरा स्थित होटल के सभागार में रविवार को आयोजित पत्रकार गौरव अवार्ड महा सम्मेलन में काशी के चार वरिष्ठ पत्रकार को सम्मानित किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथिगण सर्वश्री स्वामी आनंद जी महाराज (प्रखर राष्ट्रवादी प्रभमत संत प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रखर संत, प्रधानमंत्री  मोदी जी के गुरु), महा स्वामी श्री मद् धर्म दत्त जी महाराज (महामण्डलेश्वर, दिल्ली) महंत पूज्य जन्मेजयशरण जी (जनकी घाट, अयोध्या, उ प्र) 

डा मुकेश साहू माहेश्वरी (पूर्व सांसद, गुजरात) रहे। समारोह का शुभारंभ स्वरूप बने राम ,लक्ष्मण सीता हनुमान जी का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। मुख्य अतिथि गण ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथियों ने सनातन धर्म के प्रति आदर व सम्मान करने का सभी आवाहन किया। सभी अंगतुको का आभार पत्रकार, समाजसेवी सरिता गिरि ने की। समारोह के मुख्य अतिथि डा मुकेश साहू माहेश्वरी (पूर्व सांसद, गुजरात) ने पत्रकार गौरव अवार्ड महासम्मेलन मे शामिल काशी के वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास ( वाराणसी व्यूरो तहकीकात न्यूज़, लखनऊ), आनंद कुमार सिंह (वाराणसी व्यूरो काशी का न्यूज़) रिषि देव उपाध्याय (वाइस प्रेसिडेंट, लाइव इण्डिया न्यूज़ ट्यवनटी फोर) अजय चंद्र सेठ (संवाददाता, नज़र न्यूज़ नेटवर्क वाराणसी) को प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। 

काशी के चार वरिष्ठ पत्रकार को पत्रकार गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर काशी के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। अवार्ड मिलने  अर्जुन सिंह,मोती लाल गुप्ता, मोहम्मद दाऊद,विजय कृष्ण सिंह, आशीर्वाद सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, फैसल भाई विक्रम कुमार,विनय कुमार श्रीवास्तव, राजू वर्मा, विक्की वर्मा,पर बधाई दी है।

| |
Leave a comment
X9T6

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams