काशी के सांसद मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करते ही काशी में जले दीपक, बांटी गई मिठाई
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। रविवार की शाम गुरु धाम चौराहे पर स्थित प्राचीन बाल हनुमान मंदिर व चौराहे को भव्य दीपक जलाएं, तथा बाल हनुमान जी मिठाई व फल से विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
यह आयोजन काशी के सांसद मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद भार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी प्रियंबदा सिंह, क्षत्रिय सेवा समिति, इनरव्हील क्लब वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यगण प्रियंबदा सिंह, आरती पाठक,ई वशिष्ठ नारायण सिंह, भाई लाल सिंह, डा कैलाश सिंह विकास सहित सभी ने गुरु धाम चौराहे व प्राचीन बाल हनुमान मंदिर को दीपक से सजाया। बाल हनुमान जी को मिठाई,फल, बिस्किट, पानी का भोग लगाकर विधिवत पूजा अर्चना किया।
दीपक जलते ही चारों दिशाएं जगमग हो उठे।
उपस्थित आमजन को मिठाई पानी, बिस्किट, फल का वितरण किया गया। सभी को बधाई दी गई।