काशी खाटू श्याम जी की भव्य पालकी शोभायात्रा शामिल हुए भक्तगण
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी।श्री श्याम दरबारी मण्डल-काशी के तत्वावधान में काशी में पहली बार भव्य श्री श्याम पालकी शोभायात्रा निकाली गई। पालकी शोभायात्रा रविवार को रथयात्रा महमूरगंज क्षेत्र से प्रारम्भ हो कर लक्सा स्थित श्याम मंदिर तक पहुँची। पालकी शोभायात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा । पालकी शोभायात्रा में सभी भक्तों ने हाथों में लाल पीले निशान लेकर भजनों की धुन पर झूमते हुए बाबा श्याम को अपनी अपनी मन्नत के निशान अर्पण किए । श्री श्याम दरबारी मण्डल प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने बताया काशी के श्याम जगत के इतिहास में श्री श्याम पालकी शोभायात्रा पहली बार आयोजित की गई है । पालकी शोभायात्रा में भक्तों की भावनाओं से जुड़ी श्री श्याम महा कृपा निशान बाबा के मंदिर शिखर पर शिखर ध्वज के रूप में स्थापित किया गया । कार्यक्रम संयोजक के अनुसार ने श्याम पालकी शोभायात्रा में दो पालकी पर झांकी निकली जिसमें एक पालकी पर खाटु श्याम जी एवं दूसरे पर राधाकृष्ण संग लड्डू गोपाल की झांकी निकली । पालकी शोभायात्रा में डमरु दल के द्वारा किए जाने वाली प्रस्तुति से पूरी शोभायात्रा गुंजायमान थी एवं कार्यकर्ताओं, भक्तों द्वारा शंखों के नाद से शुभ संकेतात्मक शंखनाद किया गया । पालकी शोभायात्रा में महिलाओं, बच्चों, सज्जनों, वरिष्ठ लोगों में अदभुत रुचि एवं उत्साह उनके चेहरे पर दिख रहा था ।
श्री श्याम पालकी शोभा यात्रा का संगठनों ने एवं प्रतिष्ठानों ने स्वागत सम्मान किया। पालकी शोभायात्रा में आदर्श लोहिया, अर्पिता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, जया बसिया, निशा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, श्रेयांशु बनर्जी, अजय खेमका, महेश चौधरी, कृष्ण कुमार काबरा, नवीन जालान, दिलीप अग्रवाल, राजेश बाजोरिया, दिलीप खेतान, श्याम अग्रवाल, गौरव भरतीया, अभिषेक अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आयुष्मान अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हर्षद अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, सहित अनेक भक्तगण शामिल रहे ।