Go!
काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन

काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन

कैलाश सिंह विकास वाराणसी 

 

वाराणसी । जम्मू से माता वैष्णों देवी का दर्शन कर त्रिदिवसीय प्रवास के बाद दिल्ली होते हुए वायुमार्ग से परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज आज काशी पहुंचे।

उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का बाबतपुर एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरी, चांदनी चौबे के नेतृत्व में भक्तों ने स्वागत किया।बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शंकराचार्य जी महाराज सोनारपुरा चौराहे पहुंचे जहां उपस्थित सन्तों व भक्तों के भारी भीड़ ने डमरू के थाप पर पुष्पवर्षा व जयकारे के साथ उनका स्वागत व वंदन किया।सोनारपुरा से हरिश्चंद्र मार्ग होते हुए पूज्य महाराज जी रामानंद भवन(मोक्षायतयन)पहुंचे जहां उनका चरण पादुका पूजन हुआ।जिसके अनन्तर पूज्यश्री श्रीविद्यामठ पहुंचे जहां ब्रम्हचारी भृतानंद सहित अनेकों वैदिक विद्वानों ने पुनः उनका चरणपादुका पूजन किया।

श्रीविद्यामठ में उपस्थित संतों भक्तों को अपना आशीष प्रदान किया।एक प्रश्न के उत्तर में पूज्यश्री ने कहा कि धर्म का मेरुदंड काशी नगरी शुरू से सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करती रही है।काशीवास का सौभाग्य विरले ही प्राप्त होता है।काशीवासियों को दृढ़ता से धर्म का पालन कर अपने जन्म को सफल बनाना चाहिए।

 कार्यक्रम में प्रमुख से साध्वी पूर्णम्बा दीदी,साध्वी शारदम्बा दीदी ,ज्योतिर्मठ के मुख्य कार्याधिकारी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय,डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी, बसंत राय भट्ट,यतींद्र चतुर्वेदी, हजारी कीर्ति शुक्ला,हजारी सौरभ शुक्ला,सुनील शुक्ला, सतीश अग्रहरी,अशोक शाहू, अभय शंकर तिवारी,जयन्तु शास्त्री,सुनील उपाध्याय,राकेश पाण्डेय,जंतलेश्वर यादव,सदानंद तिवारी,आशीष गुप्ता,किशन जायसवाल,विवेक पाण्डेय,संदीप राय,सावित्री पाण्डेय,नीलम दुबे,लता पाण्डेय,अजित मिश्रा,मनोज सोलंकी,अमित तिवारी, रास शुक्ला आदि लोग सम्मलित थे।

| |
Leave a comment
GYML

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams