काशी मे अभी दो दिन बरसात होगी
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय भू भौतिकी विभाग के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार मौसम में अभी नमी बनी हुई है 2 दिनों तक रुक रुक कर बारिश होती रहेगी फिलहाल अभी तेज बारिश की संभावना नहीं बन रही है परंतु 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे बादल अभी बने रहेंगे उसके बाद की थोड़ी कमी आयेगी ये बादल वे ऑफ बंगाल की तरफ से नॉर्दन इंडिया के तरफ आ रही है उन्होंने बताया की ग्राउंड वाटर बढ़ने के लिए तेज बारिश नही अपितु धीमी बारिश चाहिए होती है जिससे पानी को जमीन शोख सके ।
नदियों के लिए यहां के बजाए पहाड़ों पर होने वाली बारिश जिम्मेदार होती हैं और ऐसी संभावना कम है की फिर यहां के नदियों का जल स्तर बढ़े ।